कोलकाता, 23 मार्च | राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल को अगले दो सालों में 10,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है। कंपनी देश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में भी अपने विस्तार की योजना बना रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एस. नागराजन ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, “हम चालू वित्त वर्ष (2016-17) के अंत तक 8,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल कर लेंगे और हमारी योजना अगले दो सालों में 10,000 करोड़ रुपये राजस्व के लक्ष्य तक पहुंचना है।”
कंपनी का करीब 65 से 70 फीसदी कारोबार उत्तरी भारत में है।
उन्होंने कहा, “हमने कंपनी में एक कोर समूह का गठन किया है, जो पूर्व और पश्चिम में कंपनी के विस्तार पर काम करेगी। हम खुदरा कारोबार का भी विस्तार करेंगे।”
उन्होंने कहा कि कंपनी का जोर मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र के 3,000 गांवों तक पहुंचने पर है, जहां से अगले तीन सालों में 2.5 से 3 लाख लीटर दूध की खरीद की जाएगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के भिवंडी में अत्याधुनिक दुग्ध उत्पाद प्रसंस्करण प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
कंपनी मदर डेयरी ब्रांड के नाम से दुग्ध उत्पाद, धारा नाम से खाद्य तेल और सफल नाम से फलों-सब्जियों की बिक्री करती है।
उन्होंने कहा, “हम जल्दी ही बाजार में लो कैलोरी उत्पाद भी उतारेंगे।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews