Modi

सांसद इलाके की तस्वीर बदलने के लिए नेतृत्व करें

नई दिल्ली,25 जुलाई (जनसमा)।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान से चुने गए भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के साथ अपने निवास स्थान पर अनौपचारिक जलपान बैठक में विचार विमर्श किया | इस बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी उपस्थित थीं।

प्रधानमंत्री ने सांसदों को अपने इलाके की तस्वीर बदलने के लिए नेतृत्व करने का आह्वान किया |

उन्होंने कहा कि जन-प्रतिनिधियों को जन-भागीदारी से जल-संचय, मध्यान भोजन, कुपोषण निवारण, मुद्रा योजना, कृषि फसल योजना जैसे गरीब कल्याण जैसी पहलों का प्रसार करना चाहिए |

उन्होंने बताया कि  नदियों को छोटे चेक डेमो से बाँध कर तालाब के रूप में परिवर्तित करना चाहिए और ड्रिप इर्रिगेशन को बढ़ावा देना चाहिए |

नरेन्द्र मोदी ने बताया कि Parliament Library में सांसदों के लिए GST हेल्प-डेस्क शुरू हो रहा है, जिसमें सांसद, GST के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ, GST के बारे में जानकारी ले सकते हैं |

प्रधानमंत्री ने  कहा कि चुनाव की जीत को ध्यान में रखते हुए, अर्थ-नीति में नरमी से निर्णय लेने से देश का भला नहीं होगा | यह बात देश की 125 करोड़ जनता भली-भांति समझती है |