Frankfurt

फ्रैंकफर्ट पुस्‍तक मेले में महात्मा गांधी पर मल्टीमीडिया प्रदर्शनी

फ्रैंकफर्ट (Frankfurt ) में 16 से 20 अक्टूबर तक आयोजित अंतरराष्‍ट्रीय पुस्‍तक मेले (International Book Fair)के इंडिया पवेलियन (India Pavilion) में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती पर   भारत ने पहली बार मल्टीमीडिया प्रदर्शनी (Multi media exhibition) का आयोजन किया है।

आज दांडी यात्रा (Dandi Yatra) के जरिये महात्मा गांधी के जीवन और दर्शन (Life & Phylosophy) को प्रस्‍तुत किया गया।

इस वर्ष इंडिया पवेलियन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है क्योंकि लोगों को गांधीजी एवं अन्य प्रमुख नेताओं के बारे में एक स्क्रीनटच के साथ तत्‍काल जानकारियाँ मिल रही है।

फ्रैंकफर्ट अंतरराष्‍ट्रीय पुस्‍तक मेला (Frankfurt International Book Fair) दुनिया में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण पुस्तक मेला (Book Fair) )है। इसका आयोजन हर साल अक्टूबर में किया जाता है। इस वर्ष पांच दिवसीय इस पुस्‍तक मेले (Book Fair) का आयोजन किया गया है।

फ्रैंकफर्ट में भारत की महावाणिज्य दूत श्रीमती प्रतिभा पारकर ने इस अवसर पर कहा कि पूरी दुनिया गांधीजी की 150वीं जयंती मना रही है ताकि सत्य और अहिंसा के उनके संदेश पर नए सिरे से जोर दिया जा सके।

उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कार भी वितरित किए। इस कार्यक्रम के समापन में प्रतिभागियों ने बापू द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली।