दुबई, 3 अगस्त | केरल से 275 यात्रियों को लेकर रवाना हुए एमिरेट्स एयरलाइन के एक विमान में दुबई हवाईअड्डे पर उतरते ही आग लग गई, जिसके कारण हवाईअड्डे को एहतियातन बंद करना पड़ा। एयरलाइन ने ट्वीट किया, “एमिरेट्स दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दोपहर 12.45 बजे के आसपास हुई घटना की पुष्टि करता है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।”
हालांकि विमान हादसे की तस्वीर पोस्ट करने वाले धन्य राजेंद्रन नाम के व्यक्ति का कहना है कि घटना में कुछ यात्री घायल हुए हैं। तस्वीर में विमान से धुआं निकलता दिख रहा है।
आपात वाहन विमान तक पहुंच चुके हैं।
तिरुवनंतपुरम में हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि विमान ईके521 ने सुबह 10.25 बजे हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी। विमान ने तय वक्त से 20 मिनट बाद उड़ान भरी थी।
इस घटना के बाद दुबई हवाईअड्डे को तत्काल बंद कर दिया गया। दुबई आने वाले विमानों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं।(आईएएनएस)
(फाइल फोटो)