पेरिस, 31 अक्टूबर | विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने ब्रिटिश स्टार खिलाड़ी एंडी मरे की सराहना की। मरे ने रविवार को एरेस्ते बैंक ओपन-500 का खिताब अपने नाम किया।
विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त मरे ने विश्व के फ्रांस के विल्फ्रेड सोंगा को फाइनल मुकाबले में 6-3 7-6 (8-6) से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।
मरे अगर अगले सप्ताह आयोजित होने वाले पेरिस मास्टर्स का खिताब अपने नाम करने में सफल हो जाते हैं, तो वह जोकोविक को पछाड़ते हुए विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लेंगे।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पेरिस में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान जोकोविक ने कहा कि मरे अपने करियर में सबसे बेहतरीन फार्म में खेल रहे हैं।
सर्बिया के 29 वर्षीय स्टार खिलाड़ी जोकोविक अगले सप्ताह होने वाले पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट का आगाज स्पेन के निकोलस अल्माग्रो और गिलेस मुलर के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता खिलाड़ी के खिलाफ करेंगे।
जोकोविक ने कहा, “इस साल फ्रेंच ओपन खिताब जीतने पर उन्हें बेहद खुशी हुई है लेकिन दूसरी ओर मुझ से कई चीजें दूर भी चली गई हैं। मैं कुछ माह पहले काफी परेशान रहा हूं लेकिन अब ठीक हूं।” –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews