Shrigurunanak_meeting

जबलपुर में बनेगा श्रीगुरुनानक देवजी की स्मृति में संग्रहालय और शोध संस्थान

जबलपुर में  श्रीगुरुनानक देवजी (Shrigurunanak Devji) के 550वें प्रकाश पर्व पर 20 करोड़ रूपये की लागत से सिख संग्रहालय (Sikh Museum) और शोध संस्थान ( research institute) बनाया जाएगा।

मध्यप्रदेश  के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने श्री गुरुनानक देवजी (Shrigurunanak Devji) के 550वें प्रकाश पर्व (550th Prakash Parv ) को भव्य स्वरूप और धूम-धाम से मनाने के लिए गठित समिति की बैठक में यह जानकारी दी।

कमल नाथ ने कहा कि श्रीगुरुनानक देवजी (Shrigurunanak Devji) के 550वें प्रकाश पर्व को मनाने के लिए गठित यह समिति स्थाई रूप से काम करेगी। हमारी मंशा है कि समिति सिर्फ प्रकाश पर्व के आयोजन मनाने तक सीमित न रहे बल्कि इसके बाद भी निरंतर सक्रियता से सिख समाज के बीच काम करती रहे।

Photo : मुख्यमंत्री कमल नाथ ने प्रदेश में श्रीगुरूनानक देवजी का 550वाँ प्रकाश पर्व मनाने के लिए गठित समिति की बैठक में तैयारियों की समीक्षा करते हुए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीगुरुनानक देवजी  (Shrigurunanak Devji) से संबंधित पवित्र स्थानों भोपाल स्थित टेकरी साहिब, इंदौर के इमली साहिब, बेटमा साहिब, ओंकारेश्वर स्थित गुरुद्वारा, उज्जैन का गुरुनानक घाट गुरुद्वारा एवं जबलपुर के ग्वारी घाट गुरुद्वारे में विकास कार्य एवं सुविधाओं के विस्तार के लिए राज्य सरकार 2-2 करोड़ रुपए देगी।

नाथ ने बताया कि श्रीगुरुनानक देवजी (Shrigurunanak Devji) के 550वें प्रकाश पर्व (550th Prakash Parv )  पर 12 नवम्बर को प्रदेश के प्रमुख शासकीय कार्यालयों में विद्युत सजावट और रोशनी की जाएगी।

मंत्रालय और विधानसभा पर भी विद्युत सज्जा की जाएगी। प्रदेश के सभी गुरुद्वारों में विशेष साफ-सफाई के साथ सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे और गुरुद्वारों के पहुँच मार्गों को दुरुस्त किया जाएगा।