अमेरिका में ई-बुक्स से अधिक मुद्रित किताबें पढ़ते हैं लोग

वाशिंगटन, 5 सितम्बर । इंटरनेट के जमाने में एक क्लिक पर ही लोगों के सामने किताबों की दुनिया खुल जाती है। इसके बावजूद अमेरिका में लोग ई-बुक्स से ज्यादा मुद्रित किताबों में अधिक दिलचस्पी रखते हैं। (15:50)
अमेरिका के पियू रिसर्च सेंटर के अध्ययन से सामने आया है कि डिजिटल उपकरणों पर किताबों की सामग्री आसानी से उपलब्ध होने के बावजूद अधिकांश अमेरिकियों के बीच किताबों के डिजिटल रूप से ज्यादा मुद्रित पुस्तकें लोकप्रिय हैं।

इस माह की शुरुआत में जारी एक सर्वेक्षण से पता चला है कि पिछले 12 महीनों में 73 प्रतिशत अमेरिकियों ने किताबें पढ़ी हैं। पाठकों द्वारा डिजिटल बुक्स की बजाय मुद्रित किताबों को तरजीह देने की संभावना अधिक है।

सर्वेक्षण के मुताबिक, पिछले वर्ष 65 प्रतिशत अमेरिकियों ने मुद्रित पुस्तक पढ़ी थी। यह संख्या ई-बुक पढ़ने वालों की संख्या से दोगुनी थी।         –आईएएनएस