चेन्नई, 23 अगस्त | रियो में पदक जीतने वाली पी. वी. सिंधु और साक्षी मलिक तथा अपने शानदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया को चकित करने वाली जिम्नास्ट दीपा कर्माकर पर पुरस्कारों की बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही। अब देश की अग्रणी जवाहरात बनाने वाली कंपनी एनएसी ज्वैलर्स ने मंगलवार को रियो में भारत की चमक बिखेरने वाली तीनों खिलाड़ियों को हीरे का हार भेंट करने की घोषणा की है।
एनएसी ज्वैलर्स ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि रजत पदक विजेता सिंधु को वे छह लाख रुपये कीमत वाला, कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी को तीन लाख रुपये कीमत वाला और मामूली अंतर से कांस्य से चूक गईं दीपा को एक लाख रुपये कीमत वाला हीरे का हार भेंट करेंगे।
वक्तव्य में आगे कहा गया है कि एनएसी ज्वैलर्स अपनी इस पहल को और आगे ले जाएगा तथा देश में युवा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित और सम्मानित करने के लिए एक मंच तैयार करेगा।
कंपनी के प्रबंध निदेशक अनंत पद्मनाभन ने कहा, “रियो ओलम्पिक भारतीय महिला खिलाड़ियों के लिए गौरवगाथा की तरह है और इन तीनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी स्पर्धाओं में देश का नाम रोशन किया। इन महान खेल हस्तियों को सम्मानित करने को लेकर एनएसी रोमांचित है।”
Follow @JansamacharNews