रोहतक, 21 मई। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंगलवार को हरियाणा के रोहतक में स्वामी विवेकानंद कॉम्प्लेक्स से डॉ भीमराव अंबेडकर चौक तक और जींद में पंजाबी धर्मशाला से टाउन हॉल तक रोड शो किया।
रोहतक में रोड शो के दौरान नड्डा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को केवल अपना बेटा सांसद के रूप में चाहिए जबकि रोहतक को ‘तीसरी बार, मोदी सरकार’ चाहिए।
नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण का जीता-जागता उदाहरण है। भाजपा को प्रचंड जनसमर्थन मिल रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार 400 से अधिक सीटों के साथ प्रधानमंत्री बनेंगे।
उन्होंने कहा कि रोहतक और सोनीपत के साथ-साथ राज्य की सभी 10 की 10 लोक सभा सीटों पर लगातार तीसरी बार 50 प्रतिशत से अधिक वोटों के साथ कमल खिलेगा।
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी कहते हैं कि हम किसानों के हित की बात करते हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी संवैधानिक पद पर बैठे जाट किसान नेता जगदीप धनखड़ का अपमान करती है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का झूठ एवं चरित्र पूरी तरह से जनता के समक्ष बेनकाब हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है और अपने लक्ष्य को लेकर भाजपा पूरी तरह स्पष्ट है।