नई दिल्ली, 13 अप्रैल (जनसमा)। केन्द्रीय आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन, शहरी विकास एवं सूचना तथा प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को राजस्थान के चार स्मार्ट सिटीज-जयपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर में स्मार्ट सिटीज मिशन की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक के दौरान नायडू ने कहा कि लोगों की भागीदारी स्मार्ट सिटीज मिशन की सफलता का केन्द्र बिन्दु है। स्मार्ट सिटी परामर्शदात्री फोरम की बैठक नियमित रूप से होनी चाहिए, जिससे कि उन्हें सलाह दी जा सके और विभिन्न हितधारकों के बीच सहयोग को सक्षम बनाया जा सके। जिलाधीशों, सांसदों, विधायकों, मेयर, स्पेशल पर्पस व्हिकल के सीईओ आदि को फोरम में भाग लेना चाहिए।
जयपुर, उदयपुर, कोटा एवं अजमेर का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद एवं चारों स्मार्ट सिटीज के स्पेशल पर्पस व्हिकल के सीईओ बैठक के दौरान उपस्थित थे।
Follow @JansamacharNews