मुंबई, 24 अगस्त | नंदिता दास की फिल्म ‘मंटो’ में शीर्षक भूमिका निभा रहे मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निर्देशक के रूप में उनकी क्षमता की प्रशंसा की है। नवाजुद्दीन ने यहां बातचीत के दौरान आगामी फिल्म के बारे में पूछे जाने पर कहा, “मैं नंदिता दास के साथ ‘मंटो’ में काम कर रहा हूं। नंदिता बहुत ही सक्षम निर्देशक हैं।”
उल्लेखनीय है कि 42 वर्षीय अभिनेता ‘फिराक’ के बाद दूसरी बार नंदिता दास के साथ काम कर रहे हैं।
यह समीक्षकों द्वारा सराही गई एक राजनीतिक थ्रिलर थी।
‘मंटो’ प्रसिद्ध लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित है, जिन्हें लघु कथाओं, उपन्यास, रेडियो नाटक, निबंध और व्यक्तिगत रेखाचित्र के लिए जाना जाता है।
फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ रसिका दुग्गल भी प्रमुख भूमिका में हैं।
लेखक मंटो के बारे में नवाजुद्दीन ने कहा, “मंटो उस समय दुनिया के महान लेखकों में से एक थे, जब हिंदी फिल्म उद्योग की शुरुआत हुई थी। विभाजन के बाद वह पाकिस्तान चले गए। फिल्म ‘मंटो’ उनके पाकिस्तान जाने के बाद के पूरे जीवन को दर्शाती है।”
‘मंटो’ नौ सितंबर को रिलीज होगी। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews