Modi

नरेन्द्र मोदी अंतर्राष्‍ट्रीय वेसक दिवस समारोहों के लिए कोलंबो पहुंचे

कोलम्बो , 11 मई (जनसमा)।  प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार शाम को अंतर्राष्‍ट्रीय वेसक दिवस समारोहों में भाग  लेने के लिए दो दिन की श्रीलंका यात्रा पर कोलम्बो पहुंचे। श्रीलंका के प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों ने हवाई अड्डे पर  मोदी की अगवानी की।

दोनों प्रधान मंत्री बाद में सीमा मालका मंदिर में गए, जहां अन्य गणमान्य व्यक्तियों के बीच मंदिर के प्रमुख भिक्षु ने उनका स्वागत किया ।

मोदी नुवरअ एलिअ जिले के नोरवुड में शुक्रवार को भारतीय तमिल समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इसी प्रांत में भारतीय सहायता से निर्मित सेना के एक अस्‍पताल का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रधान मंत्री ने मंदिर की वेदी परपुष्प अर्पित किए । प्रधान मंत्री मोदी और प्रधान मंत्री विक्रमसिंघे ने एक साथ वीकक दिवस की पूर्व संध्या पर दीपक-प्रकाश समारोह के लिए एक स्विच दबाया, जिसमें शानदार बहु ​​रंगीन रोशनी और आतिशबाजी का प्रदर्शन शुरू हुआ।

इससे पहले, एक फेसबुक पोस्‍ट में  मोदी ने कहा कि बौद्ध दर्शन और संस्‍कृति भारत और श्रीलंका की साझा विरासत है और उनकी यात्रा दोनों देशों के  इसी अटूट सांस्‍कृतिक संबंध को दर्शाती है। फेसबुक पोस्‍ट में कहा गया है कि लोग श्रीलंका में प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं।

वेसक बौद्ध केलैंडर में महत्‍वपूर्ण दिवस माना जाता है। यह तथागत भगवान बुद्ध के जन्‍म, बुद्धत्‍व की प्राप्‍ति और उनके परिनिर्वाण की स्‍मृति का प्रतीक है। सामाजिक न्‍याय और सतत शांति पर केन्द्रित इस सम्‍मेलन में एक सौ से भी अधिक देशों के 400 से ज्‍यादा  बौद्ध भिक्षु हिस्‍सा लेंगे।