भिंड, मध्य प्रदेश, 30 अप्रैल। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने एक चुनाव सभा मं कहा कि नरेंद्र मोदी अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए काले कृषि कानून लेकर आए।
गाँधी ने कहा है कि हिंदुस्तान के संविधान में गरीबों के अधिकार बसते हैं, उनकी आत्मा बसती है, इसलिए हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करेंगे।
उन्होंने यहाँ एक चुनाव सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए काले कृषि कानून लेकर आए और जब हिंदुस्तान के किसान इसके खिलाफ खड़े हुए तो नरेंद्र मोदी उन्हें आतंकवादी कहने लगे।
राहुल ने कटाक्ष किया कि जो अपना खून-पसीना लगाकर देश को खाना दे रहे हैं, पीएम मोदी उन्हें आतंकवादी कहते हैं। आज देश की ये हालत।
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज देश के 22 लोगों के पास उतना ही धन है, जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के सत्ता में आने पर महिलाओं और युवाओं के लिए वित्तीय सहायता योजनाओं का आश्वासन दिया है।
भिंड में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी गरीबों के हितों के खिलाफ काम कर रही है.
📍
Follow @JansamacharNews