PM Modi

नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर चौथी बार राष्ट्रध्वज फहराया

Modiनई दिल्ली, 15 अगस्त (जनसमा)।  आजादी की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को  लाल किले पर चौथी बार राष्ट्रध्वज फहराने के बाद देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुदर्शन चक्र धारी मोहन से लेकर चरखा धारी मोहन तक हमारी विरासत है। देश की आजादी के लिए, देश की आन बान शान के लिए, देश के गौरव के लिए हजारों लोगों ने बलिदान दिया, यातनाएं झेली हैं, उन सभी  को सवा सौ करोड़ देश वासियों की ओर से नमन करता हूं।

प्रधानमंत्री ने  कहा कि कश्मीर में समस्या का समाधान न तो गोली से होगा न गाली से बल्कि ये समस्या सुलझेगी तो सिर्फ हर कश्मीरी को गले लगाने से ।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी।  “हमनें बार-बार उन्हें कहा है कि मुख्यधारा में आइए, सुरक्षा बलों के प्रयासों से कई नौजवान मुख्यधारा में भी आए हैं। ”

प्रधानमंत्री ने  कहा  आज भारत सरकार ऐसी वेबसाइट लॉन्च कर रही है, जहां पर गैलेंटरी अवॉर्ड प्राप्त करने वाले लोगों की जानकारी मिलेगी।

गोरखपुर के एक अस्पताल में हुई 60 बच्चों की मौत की बात की और कहा कि ” भारत के लोग प्राकृतिक आपदाओं और गोरखपुर में त्रासदी से प्रभावित हुए लोगों के साथ साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।”

‘ लोकतंत्र मतपत्र तक सीमित नहीं हो सकता है, हम इसमें बदलाव चाहते हैं। तंत्र से लोक नहीं बल्कि लोक से तंत्र चले इसकी व्यवस्था करना चाहते हैं। गैस सब्सिडी छोड़ने को कहा तो देश आगे आया, जब नोटबंदी की बात आई तो लोगों ने कहा कि अब मोदी गया लेकिन देशवासियों ने हमारा साथ दिया, जिससे भ्रष्टाचार को रोका गया है।’–प्रधानमंत्री ने  कहा।