वियनतियाने (लाओस), 8 सितम्बर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और 11वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मोदी ने इस दौरान कई बहुपक्षीय एवं द्विपक्षीय बैठकें कीं।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर जानकरी दी गई, “प्रधानमंत्री कई उपयोगी बहुपक्षीय एवं द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली के लिए उड़ान भर चुके हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और पूर्वी-एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया।
इस दौरान उन्होंने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे, म्यांमार की स्टेट काउंसलर एवं विदेश मंत्री आंग सान सू की और लाओस के प्रधानमंत्री थोंगलाउन सिसोउलिथ के साथ बैठकें कीं।
बुधवार को लाओस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की थी। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews