Lok Sabha Election 2024 : “जब तक मोदी जिंदा है तब तक कांग्रेस को लूट नहीं मचाने देगा। ”
कोलकाता, 03 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ, मोदी तो जनता की चरण रज माथे पर लगाकर महान भारत के 140 करोड़ देशवासियों की सेवा के लिए निकला है। मोदी का एक ही सपना है, जनता के सपनों को पूरा करना। मोदी के लिए तो देश की जनता ही उनका परिवार है।
मोदी ने आज शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर, कृष्णानगर और बोलपुर में आयोजित विशाल चुनाव सभाओं को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के शासन में पश्चिम बंगाल की दुर्गति और कांग्रेस की वोट जिहाद की अपील पर जमकर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री ने कहा “मैं गरीब की पीड़ा को समझता हूं क्योंकि मैं भी गरीब परिवार का बेटा हूं। अब एक भी भारतवासी ऐसी गरीबी की जिंदगी नहीं जिएगा। बीते 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। भारत विकसित होगा तो उसका लाभ देश के प्रत्येक नागरिक को होगा और हर भारतीय की आय बढ़ेगी।”
मोदी ने कहा कि धान के कटोरे के रूप में वर्धमान की जय-जयकार होगी, इंडस्ट्रियल सिटी के रूप में दुर्गापुर की पहचान देश ही नहीं दुनिया में भी होगी। बीते 10 वर्षों में महिला स्वयं सहायता समूह से 10 करोड़ महिलाएं जुड़ी हैं। इनमें से 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं और इन समूहों की 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गारंटी दी गई है।
मोदी ने कहा कि टिएमसी के एक विधायक ने कहा है कि हिंदुओं को दो घंटे में भागीरथी में बहा देंगे, ये कौन सी राजनीति की संस्कृति है? ऐसा लग रहा है बंगाल में टीएमसी की सरकार ने हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना कर रख दिया है। श्री राम के नारे से टीएमसी के नेताओं को बुखार आ जाता है। उन्हें राम मंदिर के निर्माण से और राम नवमी की शोभा यात्रा से आपत्ति है।
संदेशखाली की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि दलित बहनों के साथ अत्याचार हुआ लेकिन टीएमसी उसके आरोपी को बचाती रही, क्योंकि आरोपी का नाम ‘शाहजहां शेख’ था। संदेशखाली में मजदूरी करने वाली बहनें ने अपनी मुसीबतों को एक बंगाली गीत में पिरोया है और वो गीत बंगाल के हर व्यक्ति को सुनना चाहिए। टीएमसी तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है, उनके लिए वोट बैंक मानव धर्म से भी बड़ा है। दो चरणों के चुनावों में जब घमंडिया गठबंधन की दुनिया डूब चुकी है तो वो खुले आम मोदी के खिलाफ वोट जिहाद की अपील कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पिछले 10 दिनों से मेरी चुनौती पर चुप्पी साधे बैठी है। क्या कांग्रेस देश को लिखित में दे सकती है कि वे धर्म के आधार पर आरक्षण देने के लिए संविधान में कोई परिवर्तन नहीं करेगी, एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को धर्म के आधार पर नहीं बाटेगी और जहां इनकी राज्य सरकारें हैं वहां ओबीसी का कोटा काटकर वर्ग विशेष को आरक्षण नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा “जब तक मोदी जिंदा है तब तक कांग्रेस को लूट नहीं मचाने देगा। कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश का विभाजन किया और पड़ोसी देशों में रह रहे हिंदू, जैन, ईसाई, पारसी और सिख अल्पसंख्यकों को संरक्षण देने का वादा किया था। कांग्रेस ने स्वयं तो अपने उस वादे को 75 वर्षों तक कोई काम नहीं किया और जब भाजपा इन लोगों को संरक्षण देने के लिए सीएए लेकर आया तो उसका भी विरोध किया। ”
इन कार्यक्रमों में बंगाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुकांता मजूमदार, बर्धमान पूर्व प्रत्याशी असीम कुमार सरकार, बर्धमान दुर्गापुर प्रत्याशी दिलीप घोष, कृष्णानगर प्रत्याशी राजमाता श्रीमती अमृता रॉय, राणाघाट प्रत्याशी जगन्नाथ सरकार, बहरामपुर प्रत्याशी निर्मल कुमार साहा, बोलपुर प्रत्याशी श्रीमती प्रिया साहा और बीरभूम प्रत्याशी देबाशीष धर सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।
Follow @JansamacharNews