Modi

नरेन्द्र मोदी दूसरी बार प्रधान मंत्री बने, अमित शाह भी केबिनेट में

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में 30 मई की  शाम भाजपा के शीर्ष 68 वर्षीय नेता नरेन्द्र दामोदर दास मोदी (Narendra Damodar Das Modi) को प्रधान मंत्री पद की शपथ दिलाई।

मोदी दूसरी बार प्रधान मंत्री पद की शपथ ली है।

राष्ट्रपति ने मोदी के शपथ लेने के बाद उनके मंत्रिमंडलीय के सहयोगियों को भी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ दिलाई।

Amit Shahअमित शाह को नए मंत्रिमण्डल Modi  Cabinet में शामिल किया जाना एक समझी सोची रणनीति का हिस्सा है।

इस मौके पर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह, अन्य शीर्ष विपक्षी नेता, उद्योग जगत के दिग्गज, विभिन्न क्षेत्रों की लोकप्रिय हस्तियाँ, फिल्मी सितारे और बिम्सटेक सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि मौजूद रहें।

लुक ईस्ट नीति के तहत जिन देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया उन सभी देशों के प्रतिनिधि समारोह में शामिल हुए हैं इनमें श्रीलंका,थाईलैंड,बांग्लादेश, म्यांनमार,भूटान,मोरीशस और किर्गिस्तान के प्रतिनिधि हैं।

लोकसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित जीत के बाद नरेंद्र मोदी के दूसरे मंत्रिमंडल Modi  Cabinet  के लिए जिन नामों का चयन किया गया है,  उनमें  नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, ​​राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, प्रकाश जावड़ेकर, राव इंद्रजीत  और कई कई नाम हैं जो मोदी के पहले मंत्रिमण्डल में भी थे।

मंत्रिमंडल Modi  Cabinet  में शिवसेना, जद (यू), अकाली दल, लोजपा और अन्नाद्रमुक सहित अन्य राजग घटक के नेता भी  शामिल हैं।

नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह से कुछ घंटे पहले गुरुवार सुबह इस आशय के फोन कॉल प्राप्त किए।

जिन नेताओं ने मोदी जी के साथ शपथ ली वे हैं:

राजनाथ सिंह
अमित शाह
नितिन गडकरी
डीवी सदानन्द गौड़ा
निर्मला सीतारमण
रामविलास पासवान
नरेंद्र सिंह तोमर
रविशंकर प्रसाद
थावरचंद गहलोत
डाॅ सुब्रमण्यम जयशंकर
डाॅ रमेश पोखरियाल निश्शंक
अर्जुन मुण्डा
स्मृति जुबैर ईरानी
डाॅ हर्षवर्द्धन
प्रकाश जावड़ेकर
पीयूष गोयल
धर्मेन्द्र प्रधान
मुख्तार अब्बास नकवी
प्रह्लाद जोशी
डाॅ महेन्द्रनाथ पाण्डेय
डाॅ अरविन्द गणपत सावंत
गिरिराज सिंह
गजेन्द्र सिंह शेखावत
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार
संतोष कुमार गंगवार
राव इन्द्रजीत सिंह
श्रीपाद यशो नायक
डाॅ जितेन्द्र सिंह
किरण रिजीजू
प्रह्लाद सिंह पटेल

आर के सिंह

उपरोक्त के अलावा भी कई राज्यमंत्रियों ने शपथ ली।