Narendra Modi took oath as Prime Minister for the third consecutive time

नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

नई दिल्ली, 09 जून। वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र मोदी आज शाम 07:24 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।

मोदी को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह शाम 7:15 बजे शुरू हुआ ।

शुक्रवार को, मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की थी और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था । भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में एनडीए के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी राष्ट्रपति से मुलाकात की और एक पत्र सौंपा, जिसमें कहा गया था कि नरेंद्र मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता चुना गया है। एनडीए के घटक दलों के समर्थन के पत्र भी राष्ट्रपति को सौंपे गए।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के कई राष्ट्र प्रमुख शामिल हुए।

इनमें श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे इस समारोह में शामिल हुए ।