प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 और 29 जुलाई को लखनऊ का दौरा करेंगे। 28 तारीख को वे शहरी भूपरिदृश्य में बदलाव विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
यह कार्यक्रम भारत सरकार की शहरी विकास योजना पहल की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। शहरी विकास के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत और स्मार्ट सिटी योजनाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री इस अवसर पर शहरी विकास मिशन पर आयोजित एक प्रदर्शनी भी देखने जाएंगे और राज्यों तथा संघ शासित प्रदेशों से आए प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के 35 लाभार्थियों से मिलेंगे।
File photo
वह इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में रहने वाले इस योजना के लाभार्थियों से वीडियो लिंक के जरिए उनके अनुभव भी जानेंगे।
प्रधानमंत्री इस अवसर पर शहरी विकास योजना के तहत उत्तर प्रदेश में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे।
राज्य में निवेश आकर्षित करने और औद्योगिकरण प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने फरवरी 2018 में उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन आयोजित किया था। इससे राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा, आधारभूत संरचना, बिजली सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण और पर्यटन आदि के क्षेत्र में 4.28 लाख करोड़ रूपये से ज्यादा का निवेश हुआ।
पिछले कुछ महीनों के भीतर राज्य में शहरी विकास से जुड़ी 81 परियोजनाओं के लिए करीब 60,000 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। प्रधानमंत्री 29 जुलाई को लखनऊ में इन परियोजनाओं के लिए होने वाले भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगे।
Follow @JansamacharNews