नई दिल्ली, 1 अगस्त| राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने पहलवान नरसिंह यादव पर लगा अस्थायी प्रतिबंध हटा लिया है। नाडा ने सोमवार को इसकी घोषणा की। गौरतलब है कि इसी महीने इससे पहले डोप टेस्ट में स्टेरॉयड के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद नाडा ने नरसिंह पर अस्थायी प्रतिंबध लगा दिया था।
प्रतिंबध हटने के बाद नरसिंह के पांच अगस्त से शुरू हो रहे रियो ओलम्पिक-2016 खेलों में हिस्सा लेने की संभावना बढ़ गई है।
नरसिंह ने 74 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को ओलम्पिक कोटा दिलाया था, लेकिन डोपिंग में फंसने के बाद उनके रियो जाने पर सवालिया निशान लग गए थे।
नाडा ने सोमवार को कहा कि नरसिह की छवि खराब करने की कोशिश की गई तथा संदेह का लाभ देते हुए उनसे प्रतिबंध हटाया गया है। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews