नाथद्वारा के श्रीनाथजी मन्दिर का प्रसाद सागघर, लड्डू, मठडी, ठोर आदि।
नाथद्वारा के श्रीनाथजी मन्दिर में काम करने वाले कर्मचारियों को उनकी सेवा के बदले प्रतिदिन मंदिर में बनने वाला प्रसाद मिलता है। इसमें सागघर, लड्डू,मठडी,ठोर आदि होते हैं।
यह प्रसाद वे मन्दिर के बाहर प्रसाद की दुकानों पर बेच देते हैं ।
नाथद्वारा आने वाले यात्री और अन्य लोग प्रसाद इन्हीं दुकानों से खरीदकर साथ ले जाते हैं।
Photo : B Bhatt
Follow @JansamacharNews