जम्मू-कश्मीर प्रशासन (Jammu-Kashmir Administration) ने जम्मू क्षेत्र के नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के एक शिष्टमंडल को दो महीने बाद नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष (President) फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah ) और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah ) से मुलाकात करने की अनुमति दे दी।
दोना नेता 81 वर्षीय फारूक अब्दुल्ला को श्रीनगर स्थित उनके आवास पर नजरबंद रखा गया है जबकि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला पास ही स्थित हरि निवास राज्य अतिथि गृह में बंद हैं।
नेशनल कांफ्रेंस पार्टी (National Conference Party) के एक प्रवक्ता ने आज शनिवार, 5 अक्टूबर, 2019 को बताया कि अध्यक्ष (President) फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah ) और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah ) से मुलाकात के बारे में जम्मू-कश्मीर प्रशासन (Jammu-Kashmir Administration) ने नेशनल कांफ्रेंस के राज्य अध्यक्ष को बृहस्पतिवार शाम को सूचित किया था।
जम्मू के नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के नेताओं ने राज्यपाल से अनुरोध किया था कि पार्टी नेताओं के एक शिष्टमंडल को डाॅ.फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की अनुमति दी जानी चाहिए।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता मदन मंटू नेे बताया, प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रविवार सुबह जम्मू से रवाना होगा।
दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 को 5 अगस्त को खत्म करने से पहले रात को हिरासत में लिया गया था।
सरकार ने कश्मीर के अन्य राजनेताओं के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की, जिसमें पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती और जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद लोन आदि हैं।
बताया जाता है कि नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के दोनों वरिष्ठ नेताओं से मिलने जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में 15 पूर्व विधायक शामिल होंगे।
Follow @JansamacharNews