जयपुर, 8 दिसम्बर (जस)। हर आपदा का डटकर मुकाबला करने के भाव को प्रदर्शित करते हुए ‘‘6वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल’’ द्वारा गुरुवार को जयपुर के श्री भवानी निकेतन पब्लिक स्कूल में भूकम्प, रासायनिक, जैविक, रेडियोलोजिक एवं नाभिकीय आपदाओं से निपटने के अह्म अभ्यास का आयोजन किया गया।
बल के महानिदेशक, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी, आर.के. पचनंदा मुख्य अतिथि थे। अभ्यास को वाहिनी के कमाडेन्ट आर.एस. जून ने स्वयं निर्देशित किया तथा स्कूल के विद्यार्थियों एवं जनता को आपदा से मुकाबले करने के गुर सिखाए गए। रासायनिक विकिरण आपदा एवं भूकम्प में फंसे लोगों को बचाने व निकालने की विधि, प्राथमिक उपचार के तरीके तथा राज्य के अन्य संस्थाओं से तालमेल का भी अभ्यास प्रदर्शित किया गया।
अभ्यास प्रदर्शन में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने राजस्थान आपदा प्रबन्धन बल एवं नागरिक सुरक्षा बल के साथ मिलकर साहस, हिम्मत, वीरता का रोमांचक प्रदर्शन करते हुए एंगल कटर उपकरण से दिवार काटकर, भवन से रस्सी की मदद से ऊँचाई से घायलों को नीचे उतार कर, पिग्गी बैंक एवं रीवर पासिंग पद्धति का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अधिकारी और भवानी निकेतन पब्लिक स्कूल का स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
Follow @JansamacharNews