नई दिल्ली, 7 अगस्त | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मंत्रियों ने रविवार को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर नागरिकों से अपने दैनिक जीवन में हथकरघे से जुड़े उत्पादों के अधिक इस्तेमाल करने का आग्रह किया। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आइए हम राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर यह निश्चय करें कि इस क्षेत्र को प्रोत्साहित करते हुए अपने दैनिक जीवन में हथकरघा उत्पादों का अधिक इस्तेमाल करेंगे।”
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद किरन खेर ने भी लोगों को हथकरघा खरीदकर पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जबकि मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वह पिछले लगभग 50 वर्षो से घरेलू हस्तनिर्मित उत्पादों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ईरानी ने हथकरघे को प्रोत्साहन देने के लिए सोशल मीडिया पर ‘आईवेयर हैंडलूम’ अभियान शुरू किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “भारतीय हथकरघा खरीदकर हमारे जुलाहों का सहयोग करें। अब यह सिर्फ एक क्लिक की दूरी पर है। आओ अपने दैनिक जीवन में हथकरघे के उपयोग की प्रतिज्ञा करें और अपने जुलाहों को सहयोग देने के लिए इसे गौरव के साथ अपनाएं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में मनाए जाने का ऐलान किया था।
जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा, “मैं हथकरघे (खादी) का पिछले 47 वर्षो दिनों से अपने कॉलेज के दिनों से इस्तेमाल कर रहा हूं। यह सर्वश्रेष्ठ है। इसे पहने और गौरवान्वित महसूस करें।”
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, “आइए, अपने जुलाहों को सहयोग देने का प्रण लें जिन्होंने धागों से हमारी संस्कृति और विरासत की समृद्धि को संरक्षित रखा है।”
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट कर कहा, “हथकरघा क्षेत्र में लगे 43 लाख से अधिक लोगों को सहयोग दें। आइए, अपनी समृद्ध विरासत को बढ़ावा दें।”
गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, “राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर इसे पहनें और बढ़ावा देने का प्रण लें। पारंपरिक पोशाकें अधिक आरामदायक हैं।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews