चण्डीगढ़, 10 अगस्त (जस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में जारी राष्ट्रीय राजमार्गों के कार्यों में तेजी लाने के लिए लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग के अधिकारियों को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।
मनोहर लाल ने मंगलवार को यहां राष्ट्रीय राजमार्गों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों का आह्वान किया कि वे इन कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए गम्भीर प्रयास करें। लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) मंत्री राव नरबीर सिंह भी बैठक में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश में आधारभूत संरचना तथा संयोजिता को और मजबूत करने के प्रति बेहद गम्भीर है और सरकार ने इस दिशा में कई पहल की हैं। उन्होंने दिन-प्रतिदिन रख-रखाव पर होने वाले खर्च के दृष्टिïगत अधिकारियों को विभाग के सभी अतिथि गृहों में कमरों की दरों की जांच करने तथा उन्हें संशोधित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि हरियाणा से कई राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं क्योंकि सरकार ने कई राज्य राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करवाया है। प्रदेश के गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों को चौड़ा करने का कार्य प्र्रगति पर है। बैठक में बताया गया कि दिल्ली से अम्बाला तक राष्ट्रीय राजमार्ग-1, दिल्ली से फरीदाबाद-होडल तक राष्ट्रीय राजमार्ग-2, एम्बियंस माल, गुडग़ांव से खेड़ी तक राष्ट्रीय राजमार्ग-8, अम्बाला से हिसार-राजगढ़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग-65, बहादुरगढ़ से डबवाली तक राष्ट्रीय राजमार्ग-10, यमुनानगर से पंचकूला तक राष्ट्रीय राजमार्ग-73 और नरवाना-जीन्द से रेवाड़ी तक राष्ट्रीय राजमार्ग-71 का कार्य प्रगति पर है।
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews