गांधीनगर, 31 जुलाई (जनसमा)। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी बाढ़ग्रस्त इलाके में दस मंत्रियों के साथ 5 दिन तक केम्प करेंगे। गुजरात में बाढ़ के कारण 186 लोगों की मौत होगई है और 4170 पशु भी मारे गये हैं। चालू माॅनसून सीजन में राज्य में अब तक 647.61 मिमी बरसात रिकार्ड की गई है जो औसत बारिश का 79.95 प्रतिशत है।
राज्य में बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित जिले बनासकांठा और पाटण में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी अपने मंत्रिमण्डल के 10 सहयागियों के साथ पांच दिन तक केम्प करेंगे और नुकसान का जायजा लेंगे। साथ ही लोगों की कठिनाइयों को सुनकर राहत पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
भारी बारिश के कारण राज्य की कुल 392 सड़कों को नुकसान पहुंचा है। इनमें तीन नेशनल हाइवे भी हैं। इनके अलावा 15 राज्य मार्ग तथा 335 पंचायतों को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़के हैं।
राज्य के 203 जलाशयों में से 50 बांधों में जलस्तर खतरे के निशान को छू रहा है। 17 बांध अलर्ट की स्थिति में है तथा24 बांधों का जलस्तर बढ़ने के कारण चेतावनी जारी कर दी गई है।
राज्य में बचाव और राहत का काम तेजी से चल रहा है । 728 गांवों का संपर्क पुनः स्थापित कर दिया गया है।
Follow @JansamacharNews