अब लाॅकडाउन (Lockdown) सोमवार 17 मई को समाप्त होगा। आज शाम जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई है।
गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत 04 मई से प्रभावी लॉकडाउन (Lockdown) शुक्रवार को दो सप्ताह की अवधि का विस्तार कर दिया है।
इससे पहले सरकार ने स्वास्थ्य सचिव ने अगले सप्ताह के लिए रेड, ओरेंज और ग्रीन जोन के रूप में पहचाने गए जिलों की सूची भी जारी की।
इस सूची में एक सौ तीस जिलों को रेड जोन, दो सौ 84 को ओरेंज जोन और तीन सौ उन्नीस को ग्रीन जोन में रखा गया है।
केंद्र ने क्षेत्र स्तर पर कोविड-19 के प्रबंधन पर ध्यान देने के लिए राज्यों से विशेष हस्तक्षेप वाले इलाकों की पहचान करने को कहा है।
राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने कहा कि हॉटस्पॉट या रेड जोन, ओरेंज जोन और ग्रीन जोन के रूप में पहले निर्धारित किए गए जिलों की पहचान प्राथमिक रूप से संक्रमण के समग्र मामलों और रोगियों की संख्या दुगुनी होने की दर के आधार पर की गई थी।
अब रोगियों के ठीक होने की दर बढने से विधिवत और व्यापक मानदंड के आधार पर विभिन्न जोन में जिलों की पहचान की जा रही है।