NDA government in exit poll of Lok Sabha elections 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में एनडीए सरकार

नई दिल्ली, 01 जून।  लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के मतदान के बाद कई एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं, इनमें एनडीए की (बीजेपी और सहयोगी दाल ) 350 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनने जारही  है।

गौर करने की बात यह है कि एग्जिट पोल केवल अनुमान है। वास्तविक आंकड़े तो 4 जून की मतगणना के साथ ही पता चलेंगे।

एग्जिट पोल का दावा है कि एनडीए को बहुमत मिल रहा है। रिपब्लिक भारत चैनल के एग्जिट पोल में एनडीए को 353 से 368 सीटें, न्यूज नेशन के अनुसार 342 से 378 सीटें , जन की बात  362 से 392 और इंडिया न्यूज  371 सीटें मिलने की बात कर रहे हैं।

देश में 18वीं लोकसभा के गठन के लिए आज अंतिम चरण  में 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान शाम 6 बजे पूरा हो गया।

एग्जिट पोल के  शुरूआती आंकड़ों को देखते हुए तमिलनाडु में बीजेपी को झटका लग सकता है क्योंकि तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों में से I.N.D.I.A गठबंधन को 35 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि एनडीए को 4 सीटें मिल सकती है।

एग्जिट पोल के मुताबिक कर्नाटक में बीजेपी को फायदा हो सकता है जहां एनडीए को 22 और कांग्रेस को 5 सीटें मिलने की बात कही जारही है।

केरल में I.N.D.I.A गठबंधन को 18 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है वहीँ बीजेपी भी अपना खाता खोल सकती है।

बिहार में I.N.D.I.A गठबंधन को 7 से 10 सीटें मिल रही हैं जबकि एनडीए को 27 से 30 सीटें मिलने की संभावना है।  यहाँ बीजेपी को 13-15 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं दूसरी ओर जेडीयू  को 9-11 सीटें, राजद को 6-7 सीटें, कांग्रेस को 1-2 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती हैं।

महाराष्ट्र के एग्जिट पोल में एनडीए को 22 से 26 सीटें और I.N.D.I.A गठबंधन को 23 से 25 सीटें मिलने की बात कही जारही है।  मध्य प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर अपने पिछले नतीजे दोहरा सकती है। यहां बीजेपी को 28 से 29 सीटें मिल सकती हैं जबकि इंडी गठबंधन को 1 सीटे मिल सकती हैं।

तेलंगाना में भी एग्जिट पोल में एनडीए और I.N.D.I.A गठबंधन दोनों को 7 से 9 सीटें मिलने की बात कही जारही है।

राजस्थान में एनडीए को 2019 के चुनाव में सभी 25 सीटें मिली थी किन्तु इसबार एग्जिट पोल में 16 से 19 सीटें मिल सकती हैं। यहाँ  I.N.D.I.A गठबंधन को 5 से 7 सीटें मिल सकती हैं।

गुजरात में बीजेपी सभी 26 सीटें जितने का रिकॉर्ड दोहरा सकती है हालाँकि एग्जिट पोल में एक सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती  है।

एग्जिट पोल ने सबसे बड़ा आश्चर्यजनक आंकड़ा बंगाल में दिखाया है, जहां एबीपी-आनंद पोल ने भाजपा को 23-27 सीटों पर जीतते हुए दिखाया है और ममता बनर्जी को बड़ा झटका देते हुए टीएमसी को 13 से 17 के बीच में सिमटते हुए दिखाया गया है। इसके आलावा वाम-कांग्रेस गठबंधन को एक से तीन सीटें मिलने का अनुमान है।

पंजाब में गठबंधन न होने से आम आदमी पार्टी (आप) को भारी नुकसान हो सकता है, क्योंकि कांग्रेस और भाजपा दोनों को सीटें मिलती दिख रही हैं।

महाराष्ट्र में एनडीए को पिछले चुनाव की 41 सीटों से लगभग 10 सीटें कम मिल सकती हैं। कांग्रेस 17 में से तीन से चार सीटों पर आगे चल रही है। उद्धव ठाकरे शिवसेना और एकनाथ शिंदे शिवसेना दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।