Voters

हिमाचल के सिरमौर जिला में लगभग 82 प्रतिशत मतदान

हिमाचल के सिरमौर जिला में लगभग 82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया ।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र राजपूत ने गुरूवार को बताया कि हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में 9 नवंबर को मतदान शंतिपूर्वक सम्पन्न हुआ और प्रदेश के किसी भी भाग से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

उन्होंने कहा कि राज्य मुख्यालय में प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेश में लगभग 74 प्रतिशत रिकार्ड मतदान दर्ज किया गया ।

राजपूत के अनुसार चम्बा जिले में लगभग 74 प्रतिशत, हमीरपुर में 69.50 प्रतिशत, शिमला 72.5 प्रतिशत, सोलन 77.44 प्रतिशत, मण्डी 75 प्रतिशत, कांगड़ा 72, कुल्लू 77.9, सिरमौर 82 प्रतिशत, लाहौल-स्पीति 73.4 प्रतिशत, बिलासपुर 75 तथा किन्नौर जिला में 75 प्रतिशत दर्ज किया किया गया।

उन्होंने कहा कि युवाओं तथा जनजातीय क्षेत्रों के लोगों में मतदात के प्रति खासा उत्साह देखा गया । सर्वाधिक मत प्रतिशतता सिरमौर जिला में लगभग 82 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि सबसे कम मतदान हमीरपुर जिला में लगभग 69.5 प्रतिशत रहा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के लोगों का राज्य में शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव सम्पन्न होने तथा चुनाव प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।