बाल वेश्यावृत्ति के बारे में चुप्पी तोड़ना जरूरी : मल्लिका शेरावत

मुंबई, 15 दिसम्बर | अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का कहना है कि कई देशों में फल-फूल रहे बाल वेश्यावृत्ति के बारे में चुप्पी तोड़ना जरूरी है और अपराधियों पर मुकदमा चलाए जाने की जरूरत है। मल्लिका (40) को हाल ही में बच्चों के यौन शोषण व मानव तस्करी के बारे में बात करने के लिए एम्सटर्डम स्थित डच संगठन ‘फ्री अ गर्ल’ के मुख्यालय पर निमंत्रित किया गया।

मल्लिका ने अपने बयान में कहा, ” कई देशों में चल रही बाल वेश्यावृत्ति के बारे में चुप्पी तोड़ने और अपराधियों पर मुकदमा चलाए जाने की जरूरत है। अब यह कार्रवाई का वक्त है।”

अभिनेत्री ने वृत्तचित्र ‘फ्री अ गर्ल’ में भी काम किया है, जिसकी शूटिंग यहां पर बड़े पैमाने पर की गई है।

मल्लिका ने कहा कि इसकी शिकार लड़कियों की मदद करने व न्याय की मांग करने के लिए समाज को लामबंद होने का जरूरत है। –आईएएनएस

(फाइल फोटो )