Mathura

गोवर्धन तीर्थ को विश्‍व श्रेणी स्‍थल बनाने की आवश्‍यकता

मथुरा के गोवर्धन तीर्थ को विश्‍व श्रेणी स्‍थल बनाने की आवश्‍यकता है तथा प्रत्‍येक वर्ष अक्‍टूबर में गोवर्धन महाराज उत्सव आयोजित किया जाएगा।

यह बात केंद्रीय पर्यटनराज्‍य मंत्री के.जे.अल्‍फांस ने मथुरा में स्‍थल निरीक्षण के पश्‍चात  उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक में कही।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने गोवर्धन परिक्रमा के विकास के लिए 50 करोड़ रूपये स्‍वीकृत करने की घोषणा की।

अल्‍फांस ने यह भी बताया कि सैद्धांतिक रूप से यह भी निर्णय लिया गया है कि परियोजना में तीर्थ यात्रा की सुविधाओं के विकास के लिए कुसुम सरोवर, मानसी द्वार, चंद्र सरोवर पर पर्यटन सुविधाएं शामिल की जाएं।

इसके अलावा सीसीटीवी, पीए प्रणाली, वाई-फाई प्रणाली, मार्गसूचक बोर्ड लगाने की व्‍यवस्‍था भी शामिल की जाएगी। उत्‍तर प्रदेश राज्‍य सरकार इस संबंध में विस्‍तृत परियोजना रिपोर्ट प्रस्‍तुत करेगी।

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने मथुरा के गोवर्धन तीर्थ पर अवसंरचनात्‍मक सुविधाओं के विकास का प्रस्‍ताव भेजा था। पिछले चार वर्ष के दौरान प्रसाद योजना के अंतर्गत पर्यटन मंत्रालय द्वारा अभी तक 118.23 करोड़ रूपये की परियोजनाएं पहले ही स्‍वीकृत की जा चुकी हैं जो राज्‍य के मथुरा और वाराणसी में कार्यान्‍वयन के विभिन्‍न चरणों में हैं।