NEET paper leak case should be investigated under the supervision of Supreme Court

NEET पेपर लीक मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो

नई दिल्ली, 16 जून। कांग्रेस ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में NEET पेपर लीक मामले की जांच हो और छात्रों को हर कीमत पर न्याय मिले।

आज रविवार को एक्स पर किये गए एक पोस्ट में आरोप लगाया गया कि NEET का पेपर 30 से 32 लाख रुपए में पेपर लीक किया गया।

कांग्रेस का आरोप है कि देश के 24 लाख बच्चों के साथ अन्याय हुआ, उनके सपनों को रौंदा गया, जिसके लिए सिर्फ मोदी सरकार जिम्मेदार है।

मीडिया में आई पेपर लीक मामले के के आरोपी के हवाले से कांग्रेस ने आरोप लगाया कि परीक्षा से एक दिन पहले बच्चों को पेपर रटवाया गया था।

कांग्रेस का कहना है कि ये सारी बातें पेपर लीक के आरोपी ने कबूल की हैं, लेकिन मोदी सरकार के मंत्री मानने को तैयार ही नहीं कि पेपर लीक हुआ है।

पोस्ट में कांग्रेस ने यह भी कहा “जिम्मेदारी से भागना PM मोदी और उनके मंत्रियों की पुरानी आदत रही है।”

दिल्ली में NEET पेपर लीक के ख़िलाफ़ NSUI ने मशाल जुलूस निकाला। NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी बोले- 24 लाख छात्रों को न्याय मिले और परीक्षा दोबारा कराई जाए, नहीं तो छात्रों के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

धर्मेंद्र प्रधान

रविवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NEET मामले में ओडिशा में मीडिया से कहा कि “किसी गुनहगार को छोड़ा नहीं जाएगा उनको कठोर से कठोर दंड मिलेगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि NTA में बहुत सुधार की ज़रूरत है।

प्रधान ने रविवार को नीट यूजी रिजल्ट को लेकर विवाद के बीच दो जगहों पर अनियमितताओं को चिह्नित किया और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

#NTA #NEET #ReNeet #NEETExam #NEETExam2024