काठमांडू, 24 मई (जनसमा)। नेपाली कांग्रेस (नेकां) के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के साथ हुए समझौते के तहत नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ बुधवार शाम को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे, जिसके बाद देउबा नेपाल के अगले प्रधानमंत्री होंगे। इस्तीफा देने से पहले प्रचंड टेलीविजन पर राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे और 10 महीनों की अपनी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालेंगे।
उल्लेखनीय है कि फरवरी 2018 में संसदीय चुनाव होने तक संवैधानिक बाध्यता के मुताबिक, प्रचंड तथा देउबा ने बारी-बारी से सरकार का नेतृत्व करने पर सहमति जताई थी।
समझौते के मुताबिक, प्रचंड को निकाय चुनाव होने तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहना था, जबकि प्रांतीय तथा केंद्र स्तरीय चुनाव देउबा के प्रधानमंत्रित्व काल में होंगे।
प्रचंड मंगलवार को ही अपना इस्तीफा देना चाहते थे और उससे पहले संसद को संबोधित करने करने वाले थे लेकिन मुख्य विपक्षी पार्टी सीपीएन-यूएमएल द्वारा सदन की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने के कारण वह इस्तीफा नहीं दे सके थे।
दरअसल, नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के नेता के.पी. ओली ने मंगलवार को संसद में कहा कि प्रधानमंत्री स्थानीय चुनाव के मध्य इस्तीफा नहीं दे सकते। 14 जून को दूसरे चरण का चुनाव पूरा होने तक उन्हें पद पर बने रहना चाहिए। संसद अध्यक्ष ओनसारी घरती द्वारा बुलाई गई प्रचंड, ओली और देउबा की बैठक में कोई रास्ता नहीं निकल पाया, क्योंकि ओली अपने रुख पर अड़े रहे।
(फाइल फोटो : पुष्प कमल दहाल)
Follow @JansamacharNews