New Delhi Railway Station will never close

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कभी बंद नहीं होगा

नई दिल्ली, 28 मई। रेल मंत्रालय ने यह घोषणा की है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन विकास के काम के लिए कभी बंद नहीं होगा।

यूट्यूब और कुछ सोशल मीडिया में पुनर्विकास कार्य के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को इस साल के अंत तक बंद कर दिये जाने की खबरें तेज़ी से फैलाई जारही हैं।

रेल मंत्रालय का कहना है कि जब भी किसी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होता है, तो आवश्यकता के अनुसार कुछ ट्रेनों को डायवर्ट या रेगुलेट किया जाता है। ट्रेनों के ऐसे परिवर्तन के बारे में जानकारी पहले ही यात्रियों को सूचित कर दी जाती है।

#PIBFactCheck सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पुनर्विकास योजना के तहत #NewDelhi रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से बंद किया जाएगा व यहां से चलने वाली सभी ट्रेनों को यहां के आसपास के स्टेशनों पर शिफ्ट किया जाएगा,यह दावा फर्जी है। रेल्वे ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।