श्रीनगर, 28 दिसम्बर | कश्मीर में नववर्ष की पूर्वसंध्या पर बर्फबारी का इंतजार कर रहे लोगों को इस बार निराश होना पड़ सकता है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा, “नववर्ष की पूर्वसंध्या पर राज्य में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है।”
उन्होंने कहा, “जम्मू एवं कश्मीर में अगले 48 घंटों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।”
कश्मीर घाटी में बुधवार को भी शीतलहर जारी रही और न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे रहा।
राज्य में पांच महीने से चल रहा शुष्क मौसम पिछले एक दशक में सबसे लंबा रहा है।
इन दिनों घाटी में अधिकांश जलाशय आंशिक रूप से जम गए हैं।
बारिश की कमी के कारण नदियों में पानी कम हो गया है, जिसके कारण विद्युत उत्पादन प्रभावित हुआ है।
मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक, “श्रीनगर में रात का तापमान शून्य से 4.1 डिग्री कम, पहलगाम में शून्य से 4.2 डिग्री कम और गुलमर्ग में शून्य से 1.4 डिग्री कम दर्ज किया गया।”
लद्दाख के लेह में बुधवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 12.9 डिग्री कम रहा।
जम्मू में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 9.4 डिग्री, बटोट में 7.3 डिग्री, बनिहाल में 2.5 डिग्री और भदरवाह में 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews