NHAI's clarification in NEET paper leak case

NHAI का नीट पेपर लीक मामले में स्पष्टीकरण

नई दिल्ली, 20 जून। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI ) ने NEET पेपर लीक मामले में स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि प्रेस के कुछ वर्गों में यह बताया गया है कि नीट (NEET) पेपर लीक मामले से संबंधित आरोपी पटना में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के गेस्ट हाउस में रुके थे।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का एक प्रेस रिलीज़ में कहना है कि एनएचएआई के पास पटना में कोई गेस्ट हाउस की सुविधा नहीं है। तदनुसार, मीडिया से यह अनुरोध किया जाता है कि वह इस तथ्य पर ध्यान दे और यदि पहले कोई गलत रिपोर्ट जारी की जा चुकी है तो उसे सही करे।