Nikam said, the country's constitution, law and security are my priority.

निकम ने कहा, देश का संविधान, कानून और सुरक्षा मेरी प्राथमिकता

मुंबई, 04 मई। प्रसिद्ध वकील और मुंबई उत्तर मध्य सीट से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार उज्जवल निकम ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश का संविधान, कानून और सुरक्षा मेरी प्राथमिकता रहेगी।

उन्होंने कहा कि अपराधियों की विदेशों से प्रत्यर्पण प्रक्रिया काफी कठिन है. हमें इस समस्या का समाधान अवश्य खोजना चाहिए क्योंकि दोषियों को भारत प्रत्यर्पित करना एक समय लेने वाली और महंगी प्रक्रिया है।

अंतर्राष्ट्रीय अदालतें तथ्यों की समीक्षा करती हैं और कानूनी निर्णय लेती हैं। मैं इस विषय पर शोध कर रहा हूं।

पद्मश्री से सम्मानित बीजेपी उम्मीदवार उज्ज्वल निकम को मौजूदा विधायक और कांग्रेस की मुंबई इकाई की प्रमुख श्रीमती वर्षा गायकवाड़ कड़ी टक्कर दे रही हैं।

एक समाचार एजेंसी ने जब श्रीमती गायकवाड़ के बारे में पूछा तो निकम ने कहा कि वह एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ हैं।

भाजपा के उज्ज्वल निकम सरकारी वकील रहे है, जिन्होंने 11 सितंबर, 2011 को आतंकवादी मोहम्मद आमिर अजमल कसाब को फांसी देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और वर्तमान में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।

निकम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बुनियादी ढांचे के विकास और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने के अलावा कई जन कल्याण कार्यक्रम शुरू किए हैं। साथ ही प्रधानमंत्री की लोकप्रियता के कारण मुझे जनता से बहुत प्यार मिल रहा है।