भिलाई स्थित इस्पात संयंत्र में आग लगने के कारण नौ लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हुए हैं।
यह आग मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे भिलाई स्थित इस्पात संयंत्र के कोकओवन बैट्री कॉम्पलेक्स संख्या-11 में लगी।
भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह दुर्घटना संयंत्र में नियमित रख-रखाव का काम चलने के दौरान हुई।
घायलों को इलाज के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है इसके साथ ही सेल की ओर से उनके परिजनों को सभी तरह की मदद भी दी जा रही है।
भिलाई इस्पात संयंत्र में आग का टीवी फोटो
स्थिति का जायजा लेने तथा प्रभावित लोगों के परिवारों की मदद के लिए केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साई, सचिव विनय कुमार और सेल के अध्यक्ष सरस्वती प्रसाद अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भिलाई के लिए रवाना हो गए हैं।
Follow @JansamacharNews