पटना, 26 फरवरी। बिहार के कैमूर में एनएच-2 पर मोहनिया के पास एक सड़क दुर्घटना में रविवार को मशहूर भोजपुरी अभिनेता और गायक छोटू पांडे, अभिनेत्री सिमरन श्रीवास्तव, अभिनेत्री आँचल तिवारी, गीतकार सत्यप्रकाश मिश्रा समेत नौ लोगों की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना को काफी दुखद बताया और एक्स पर जारी अपनी पोस्ट में कहा “कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एन॰एच॰ 2 स्थित देवकली के समीप भीषण सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु दुःखद। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है।”
भीषण सड़क हादसे के कारण भोजपुरी फिल्म जगत में शोक की लहर है।
मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक रविवार को छोटू पांडेय स्कॉर्पियो से अपनी पूरी टीम के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यूपी जा रहे थे। एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो पलट गई। इसके तुरंत बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने भोजपुर कलाकारों की पूरी टीम और बाइक सवार को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि नौ लोगों की मौत हो गई।
बिहार के कुछ टीवी चैनलों ने ख़बरों में कहा है कि पहले स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मारी और एक कंटेनर से टकरा गई।
Follow @JansamacharNews