नीति आयोग (NITI Aayog) की गवर्निंग काउंसिल वर्षा जल के संचय, सूखे की स्थित तथा राहत उपाय, कृषि उत्पाद विपणन समिति अधिनियम, आवश्यक वस्तु अधिनियम आदि पर विचार करेगा।
यह बैठक 15 जून, 2019 को राष्ट्रपति भवन में होगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीति आयोग (NITI Aayog) की गवर्निंग काउंसिल की 5वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
नीति आयोग (NITI Aayog) की गवर्निंग काउंसिल पिछले बैठक की कार्य सूची में शामिल विषयों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा करती है तथा भविष्य की विकास प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श करती है।
अब तक प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल (the Governing Council of NITI Aayog) की चार बैठकें हो चुकी हैं, जिसमें राज्यों के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल, केन्द्र शासित प्रदेश के प्रशासक और नीति आयोग के सदस्य शामिल हुए थे।
गवर्निंग काउंसिल की 5वीं बैठक की कार्य सूची इस प्रकार है-
1. वर्षा – जल संचय (Rain-Water Harvesting)
2. सूखे की स्थित तथा राहत उपाय (Drought Situation and Relief Measures)
3. आकांक्षी जिलों के कार्यक्रम – उपलब्धियां और चुनौतियां (Aspirational Districts Programme – Achievements And Challenges) :
4. कृषि में परिवर्तन: निम्नलिखित पर विशेष बल के साथ ढांचागत सुधार (Transforming Agriculture: Need For Structural Reforms With Special Emphasis On) :
ए. कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) अधिनियम ( Agriculture Produce Marketing Committee (APMC) Act)
बी. आवश्यक वस्तु अधिनियम (ईसीए) (Essential Commodities Act (ECA) )
5. चरमपंथ प्रभावित जिलों पर विशेष फोकस के साथ सुरक्षा संबंधी विषय (Security Related Issues with Specific Focus On LWE Districts)
नीति आयोग (NITI Aayog) की गवर्निंग काउंसिल की बैठकें तथा उनके परिणाम:
नीति आयोग (NITI Aayog) की गवर्निंग काउंसिल की पहली बैठक 8 फरवरी, 2015 को हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री ने सहकारी संघवाद को प्रोत्साहित करने तथा राज्यों की सक्रिय भागीदारी के साथ राष्ट्रीय विषयों के समाधान जैसे नीति आयोग के कार्यों का निर्धारण किया था।
नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की दूसरी बैठक 15 जुलाई, 2015 को हुई थी।
तीसरी बैठक 23 अप्रैल, 2017 को हुई, जिसमें रणनीति और विजन दस्तावेजों के माध्यम से देश के विकास कार्यक्रम को आकार देने में मील के पत्थर निर्धारित किए गए।
नीति आयोग (NITI Aayog) की गवर्निंग काउंसिल की चौथी बैठक 17 जून, 2018 को हुई, जिसमें किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उठाए गए कदमों तथा आयुष्मान भारत, पोषण अभियान और मिशन इंद्रधनुष जैसी अग्रणी योजनाओं के अंतर्गत हुई प्रगति की समीक्षा की गई।
Follow @JansamacharNews