पटना, ,28 जुलाई (जनसमा)। बिहार विधानसभा में एनडीए के नेता नीतीश कुमार ने 131 मत प्राप्त कर विश्वास मत हासिल कर लिया। कुमार ने बहुमत साबित कर दिया है।
इससे पूर्व विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर राजद और कांग्रेस के विधायक हंगामा करते रहे।
विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही के प्रसारण की अनुमति नहीं दी किन्तु समझा जाता है कि कार्यवाही की रिकार्डिंग कीगई है।सदनमें सदस्यों की कुल संख्या 243 है और बहुमत साबित करने के लिए 122 विधायकों का समर्थन जरूरी है।
नीतीश कुमार ने दो दिन पहले राज्यपाल को चिट्ठी देते हुए बताया कि उन्हें 132 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। जनतादल यू के 71 एवं बीजेपी के 61 सदस्य हैं।
नीतीश ने बहुमत साबित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। प्रस्ताव पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बोलते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार में हिम्मत थी तो वे मुझे बर्खास्त करते।
विश्वास प्रस्ताव पर बहस के समय कांग्रेस और राजद के विधायको और भाजपा विधायको के बीच कई बार नोंकझोंक भी हुई।
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मंगल पाण्डे का सदन के बाहर दिया गया यह वक्तव्य राजनीतिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है कि राजद और कांग्रेस के कई विधायक उनके साथ आना चाहते हैं किन्तु भाजपा किसी दल में तोड़फोड़ में विश्वास नहीं करती है।
Follow @JansamacharNews