पटना, 28 जनवरी। बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राजभवन से बाहर निकलते समय नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा, ”आज मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार को भंग करने के लिए भी कहा है। ”
नीतीश कुमार ने कहा, ”यह स्थिति इसलिए हुई क्योंकि सब कुछ ठीक नहीं था…मैंने सभी से बात की. मैंने उन सभी की बात सुनी. आज सरकार भंग कर दी गई है…”
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हम मौजूदा गठबंधन से अलग हो गये हैं। इस गठबंधन के साथ काम करना मुश्किल था, जिसकी वजह से मैं दुखी था। ‘ जब मैंने पार्टी सदस्यों को यह समस्या बताई तो उन्होंने कहा कि आपको इस्तीफा दे देना चाहिए और मैंने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अब हम नये गठबंधन के साथ सरकार बनाएंगे।
नीतीश कुमार ने कहा कि हम इंडिया अलायंस में काम कर रहे थे. वे सभी को एक साथ ला रहे थे। बाकी कोई काम नहीं कर रहे थे।
Follow @JansamacharNews