प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देशवासियों को भरोसा दिलाया है कि नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) से देश का कोई भी भारतीय नागरिक (Indian citizen) चाहे वह किसी भी धर्म (religion) का हो प्रभावित नहीं होगा।
प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने इस बारे में कई ट्वीट (series of tweets) करते हुए कहा “नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शन दुर्भाग्यपूर्ण और अत्यंत दुखद हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘बहस, चर्चा और मतभेद लोकतंत्र का अहम हिस्सा रहे हैं लेकिन सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और सामान्य जन-जीवन में व्यवधान हमारे लोकाचार का कभी भी हिस्सा नहीं रहा।
नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 संसद (Parliament) के दोनों सदनों द्वारा भारी बहुमत से पारित किया गया है। यह बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों और सांसदो के समर्थन से पारित हुआ है।
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा ‘यह कानून सबको अपनाने, सौहार्द, भाईचारे और करूणा की देश की सदियों पुरानी संस्कृति का परिचायक है।’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा ‘ मैं अपने समस्त देशवासियों को समान रूप से आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह कानून किसी भी धर्म के भारत के नागरिक को प्रभावित नहीं करता है।
किसी भी भारतीय को इसे लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। यह कानून केवल उन लोगों के लिए है जिन्होंने वर्षों से बाहर उत्पीड़न का सामना किया है और जिनके पास भारत आने के अलावा और कोई जगह नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा ‘समय की आवश्यकता है कि हम सभी भारत के विकास तथा प्रत्येक देशवासी , विशेषकर गरीबों ,दलितों और समाज के हाशिये पर जी रहे लोगों को सशक्त बनाने के लिए मिल कर प्रयास करें।’
उन्होंने कहा हम स्वार्थी तत्वों को हमें बांटने और अशांति पैदा करने की अनुमति नहीं दे सकते है।’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा ‘यह समय शांति,एकता और भाईचारा बनाए रखने का है। मेरी सभी से अपील है कि वे अफवाह और झूठ फैलाने वालों सें बचें।’
Follow @JansamacharNews