लोकसभा में तेलगु देशम् पार्टी एवं अन्य विपक्षी दलों द्वारा पेश किये गये अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को मतदान होगा।
इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है।
यह बात कहने में हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह गणित का खेल है और इस गणित में एनडीए के पास संख्या बल की कोई कमी नहीं है।
गणित कहती है कि विपक्ष को जीत के लिए कम से कम 268 सदस्यों के समर्थन की जरूरत है।
लोकसभा में सदस्यों की संख्या कुल संख्या 545 है किन्तु इस समय 535 सदस्य है और शेष 10 स्थान (संसदीय क्षेत्र) खाली हैं। इस लिहाजा से संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के अनुसार सरकार को कोई परेशानी नहीं है क्योंकि उसे एनडीए के कुल 314 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है।
ग्राफिक लोक सभा की वेब साइट से साभार
याद रहे कि संसद के मॉनसून सत्र के पहले ही दिन बुधवार को तेलगुदेशम पार्टी सहित विपक्षी दलों ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। इसे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने स्वीकार कर लिया था।
पहले भाजपा ने और इसके बाद गुरूवार को शिवसेना के सचेतक चंद्रकांत खैर ने व्हिप जारी कर शुक्रवार को अपने सभी लोकसभा सांसदों को सदन में उपस्थित रहने तथा सरकार के पक्ष में वोट देने के लिए कहा है।
उधर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने भी अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है।
लोकसभा में एनडीए के सहयोगी दलों की स्थिति
भारतीय जनता पार्टी 274 लोकसभा अध्यक्ष सहित
शिवसेना 18
लोक जनशक्ति पार्टी 06
शिरोमणि अकाली दल 04
जनता दल यू 02
अपना दल 02
राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी 03
नगा पीपुल्स फ्रंट 01
अाॅल इंडिया एनआर कांग्रेस 01
नेशनल पीपुल्स पार्टी 01
पट्टाली मक्कल काटची- पीएमके 01
स्वाभिमान पक्ष 01
कुल 314
लोकसभा में विपक्ष के सदस्यों की संख्या
कांग्रेस 48
एआईएडीएमके 37
तृणमूल कांग्रेस 34
बीजू जनता दल 20
तेलुगू देशम् पार्टी 16
तेलंगाना राष्ट्र समिति 11
सीपीआई एम 09
समाजवादी पार्टी 07
राष्ट्रवादी कांग्रेस 07
वाईएसआर कांग्रेस 04
राष्ट्रीय जनता दल 04
आम आदमी पार्टी 04
एआईयूडीएफ 03
राष्ट्रीय लोकदल 02
मुस्लिम लीग 02
झारखंड मुक्ति मोर्चा 02
सीपीआई 01
जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस 01
पीडीपी 01
जेडीएस 01
आरएसपी 01
कुल 215
लोकसभा में अन्य दल की
सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट 01
एनपीपी 01
निर्दलीय 03
Follow @JansamacharNews