सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री की अपील (Prime Minister appeal) पर स्वेच्छापूर्वक बत्तियां (electricity) बुझाने (switch off ) के कारण भारतीय बिजली ग्रिड सुदृढ़ एवं स्थिर है और इससे देश की विद्युत वितरण (electricity distribution) प्रणाली को कोई नुकसान नहीं होगा।
शनिवार 4 अप्रैल, 2020 को सरकार द्वारा जारी रिलीज में यह भी कहा गया है कि मांग में होने वाली भिन्नताओं से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध और प्रोटोकॉल मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने देशवासियों से 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे से लेकर 9:09 बजे तक स्वेच्छापूर्वक बत्तियां बुझाने ( switch off ) की अपील (appeal ) पर ऐसी आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं कि इसके कारण ग्रिड में अस्थिरता तथा वॉल्टेज में उतार-चढ़ाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
सरकार ने यह भी कहा है कि इससे इलैक्ट्रिक उपकरणों को नुकसान पहुंच सकता है और ये आशंकाएं निर्मूल हैं।
बिजली मंत्रालय (Power Ministry) ने आगे कहा कि निम्नलिखित बातों पर ध्यान दिया जाना चाहिए :
- प्रधानमंत्री की अपील है कि 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे से लेकर 9:09 बजे तक अपने घरों की बत्तियां बुझाई ( switch off ) जाएं।
- स्ट्रीट लाइट्स को बुझाने अथवा घरों में कम्प्यूटर, टीवी, पंखे, रेफ्रिजरेटर और ए सी को बंद करने का आह्वान नहीं किया गया है।
- केवल बत्तियां बुझानी( switch off ) हैं।
- अस्पतालों और सार्वजनिक सुविधाओं, नगर निगम सेवाओं, कार्यालयों, पुलिस स्टेशनों, विनिर्माण कारखानों आदि जैसी अन्य आवश्यक सेवाओं की बत्तियां जलती रहेंगी।
- प्रधानमंत्री ने केवल घरों की बत्तियां बुझाने ( switch off ) का आह्वान किया है।
- समस्त स्थानीय निकायों को सार्वजनिक सुरक्षा हेतु स्ट्रीट लाइट्स जलते रहने देने का परामर्श दिया गया है।