No Ink

बैंक में स्याही नहीं, लोग कतारों में, कुछ जगह काम रुका

नई दिल्ली, 16 नवंबर (जस)। कालेधन पर लगाम लगाने के मकसद से किए गए नोटबंदी के फैसले के अन्तर्गत बार-बार बैंक जाने और नोट बदलने के काम पर रोक लगाने के उद्देश्य से अंगुलियों पर चुनाव के दौरान लगाई जाने वाली स्याही लगाने का फैसला लिया गया। इससे बैंकों के बाहर कतार में खड़े लोगों की दिक्कतों में इजाफा हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ बैंकों ने स्याही न होने के कारण कार्य स्थगित कर रखा है जिससे बैंक के बाहर खड़ी भीड़ आक्रोशित हो रही है।

हमारे संवाददाता ने बुधवार दोपहर दिल्ली के मयूर विहार फेज़-1 में स्थित एक सरकारी बैंक का दौरा किया जहां पर लोग कई घंटों से अपने रुपए बदलवाने या जमा करने के लिए खड़े थे लेकिन स्याही न होने के कारण काम रुका हुआ था।

इस बारे में बैंक ने गेट के बाहर दीवार पर नोटिस चस्पा कर रखा है जिस पर पर लिखा है- ‘‘आदेशानुसार स्याही की प्राप्ति होने तक रुपए बदलने का कार्य स्थगित रहेगा। असुविधा के लिए खेद है।’’ लोग बेबस होकर लाइन में खड़े स्याही आने का इन्तजार कर रहे हैं।