महाराजगंज, 01 मार्च (जनसमा)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को महाराजगंज में रैली के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पार्टी पर तीखे प्रहार किए। मोदी ने अखिलेश यादव के ‘काम बोलता है’ पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘अखिलेश जी 6 महीने से कह रहे हैं कि काम बोल रहा है, काम बोल रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट कहती है कि कारनामे बोल रहे हैं। उसमें बताया गया है कि उप्र में जिंदगी बहुत छोटी होती है और कब मर जाएं कोई भरोसा नहीं। उप्र की हालत अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान जैसी है।’’
मोदी ने आगे कहा, ‘‘यह मैं नहीं कह रहा हूं और न ही यमराज की तरफ से कोई चिट्ठी आई है बल्कि यह तो उनकी ही सरकार की वेबसाइट ही कह रही। अब मेरा भाषण पूरा होते ही अफसरों पर गाज गिरेगी।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘‘हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से निकले हुए कुछ विशेषज्ञ कहते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था ठीक नहीं है। मैं हार्वर्ड से नहीं हूँ, मैं ‘हार्ड वर्कर’ हूँ और भारत की अर्थव्यवस्था हार्डवर्क से ही मजबूत होगी।
सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ 1 साल पहले कहते थे कि आर्थिक विकास चौपट हो गया है, देश तरक्की नहीं कर रहा है, लेकिन जब मैंने 8 नवंबर को टीवी पर आकर पांच सौ और हजार के नोट बंद करने की बात कही, तो यह लोग कहने लगे कि मोदीजी हमें समझ नहीं आ रहा है कि जब देश तेज गति से आगे बढ़ रहा था, आर्थिक दृष्टि से छलांग लगाने को तैयार हो गया था तो नोट बंद करके पैर क्यों काट दिया।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ‘‘पहले यह लोग कह रहे थे आर्थिक विकास नहीं हो रहा है। अब पिछले तीन महीनों से कह रहे हैं कि रोजगार नहीं मिल रहा, उद्योग बंद हो गये हैं, देश पिछड़ गया है। कुछ बड़े अर्थशास्त्रियों ने कहा था कि जीडीपी कम हो जाएगा लेकिन हिदुस्तान ने सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था में अपना नाम दर्ज करा लिया। 28 फरवरी को आए जीडीपी के आंकड़ों से सच्चाई सामने आ गई है।’’’
मोदी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, ‘‘पहले कह रहे थे हम किसी से समझौता नहीं करेंगे, दूसरे कह रहे थे 27 साल यूपी बेहाल, फिर दोनों गले मिल गए और अब ये दोनों यूपी को और ज्यादा बेहाल करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए उनकी कृषि संबंधी जानकारी पर सवालिया निशान लगाया और कहा, ‘‘उनको यह भी नहीं पता कि नारियल से जूस नहीं पानी निकलता है और आलू फैक्ट्री में नहीं पैदा होता। वह लंदन में कोकोनट का जूस बेचेंगे और उत्तर प्रदेश में आलू की फैक्ट्री लगाएंगे।’’
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ‘‘उप्र में लगभग 30 लाख परिवार ऐसे हैं जिनके पास घर नहीं है। भारत सरकार ने योजना बनाई है कि 2022 तक आजादी के 75वें साल में हिन्दुस्तान के हर परिवार को रहने के लिए उसका घर दिया जाएगा।’’
उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमने आपकी सरकार से उन 30 लाख परिवारों के नाम मांगे थे। हमारी सरकार ने आपको 13 चिट्ठियां भी लिखीं परन्तु उप्र की सरकार नाम नहीं दे पाई।’’
मोदी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार हर घर में 24 घंटे बिजली देना चाहती है। हमने 18 हजार करोड़ रुपया लगाना तय किया है ताकि हर घर में बिजली पहुंचे लेकिन आप हैरान होंगे कि उप्र सरकार भारत सरकार के पैसे का इस्तेमाल तक नहीं कर पाई।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने तीन वर्षों में उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 5 करोड़ गरीब परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन देने की बात कही और कहा, ‘‘इस योजना को लागू हुए एक साल के अंदर ही पौने दो करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन दे दिया गया है।’’
Follow @JansamacharNews