बर्लिन, 20 मार्च । जर्मनी के संघीय मंत्रालय ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट्स को खारिज करते हुए कहा कि जर्मनी को रक्षा के लिए नाटो तथा अमेरिका को कोई देनदारी नहीं चुकानी है। जर्मनी की रक्षा मंत्री उर्सुला वोन डेर लेयेन ने देश के सैन्य खर्च का ब्यौरा देते हुए एक बयान में कहा, “नाटो के प्रति कोई देनदारी नहीं है।”
इसमें कहा गया कि जर्मनी के सैन्य खर्च में नाटो मिशनों के अतिरिक्त संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों, यूरोपीय संघ के संचालन तथा आतंकवाद रोधी प्रयासों के लिए धन का आवंटन भी शामिल है।
मंत्री ने कहा कि जर्मनी के सैन्य और सुरक्षा खर्च को केवल नाटो पर होने वाले खर्च के आधार पर आंकना उचित नहीं है।
जर्मनी का यह बयान ट्रंप के ट्विटर पोस्ट के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था, “जर्मनी को नाटो और अमेरिका को एक बड़ी रकम चुकानी है, जो उसे बेहद मजबूत व खर्चीली रक्षा प्रदान करने में खर्च होती है।”
ट्रंप ने वाशिंगटन में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात के एक दिन बाद यह ट्वीट किया था। जर्मनी की मीडिया के अनुसार दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात सकारात्मक नहीं थी। –आईएएनएस/सिन्हुआ
Follow @JansamacharNews