नर्मदा नदी के तट पर नहीं खुलेगी शराब दुकान : शिवराज

डिंडौरी, 17 दिसंबर | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां शुक्रवार को ऐलान किया कि नर्मदा नदी के तट पर शराब की दुकान नहीं खुलेगी। ‘नमामि देवी नर्मदे’ सेवा यात्रा के दौरान आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, “स्वस्थ एवं नशा-मुक्त समाज बनाने के लिए सभी लोगों को नशा-मुक्त होना जरूरी है। राज्य में अब नर्मदा नदी के तट पर शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि डिंडौरी जिले में यूकिलिप्टस के पेड़ नहीं लगाए जाएंगे। उन्होंने किसानों से फलदार वृक्ष के पौधे लगाने और बहनों से अपने भाइयों के साथ ही पेड़ों को भी राखी बांधने का आग्रह किया।

चौहान ने कहा कि नर्मदा नदी के दोनों तट में एक किलोमीटर के दायरे में पौधरोपण कर पूरे क्षेत्र को हरा-भरा बनाया जाएगा। वन विभाग की भूमि पर वन विभाग एवं राजस्व विभाग की भूमि पर राजस्व विभाग पौधरोपण करवाएगा। किसानों को फलदार वृक्ष लगाने पर 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर तीन वर्ष तक सहायता राशि दी जाएगी। –आईएएनएस

(फाइल फोटो)