जम्मू, 19 जुलाई | प्रशासन ने मंगलवार को अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू से कश्मीर के लिए किसी भी तीर्थयात्री को जाने की अनुमति नहीं दी। हालांकि, अब तक 6,679 तीर्थयात्रियों ने सोमवार को पवित्र गुफा के दर्शन किए।
फोटो: जम्मू के एक बेसकैम्प से 18 जुलाई, 2016 को अमरनाथ यात्रा आरंभ करते तीर्थयात्री।
(फोटो: आईएएनएस)
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “लगभग 1,700 तीर्थयात्री मंगलवार को भगवती नगर यात्री निवास में ही हैं। घाटी में स्थिति की समीक्षा के बाद ही तीर्थयात्रियों को जाने की अनुमति दी जाएगी।”
श्री अमरनाथजी श्रायन बोर्ड (एसएएसबी) कार्यालय के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि सोमवार को 6.679 तीर्थयात्रियों के जत्थे ने पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए।
उन्होंने कहा, “अब तक कुल 1,79,530 तीर्थयात्रियों ने बाबा पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं।”
कई यात्रियों को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है, जहां लंगर की सुविधा भी है।
सूत्रों का कहना है कि इन तीर्थयात्रियों को राजमार्ग साफ होने के बाद ही आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी।
गौरतलब है कि जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर काजीगुड क्षेत्र में सोमवार शाम को उग्र भीड़ द्वारा सेना के गश्ती दल पर हमला करने के बाद तनाव का माहौल है। सेना द्वारा प्रदर्शनकारियों पर की गई गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत हो गई है और चार घायल हो गए हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews